<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 18, 2025

सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों को दिया गया भावभीनी विदाई


बस्ती। सोमवार को 30 जून को सेवानिवृत्त हुए शिक्षामित्रों को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय कठैचा बिकास खंड बनकटी पर कार्यरत शिक्षामित्र चंद्रभान चौधरी तथा बिकास खंड कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय मटिअरिया में कार्यरत शिक्षामित्र बद्री प्रसाद चौधरी को जून 2025 को सेवानिवृत होने के उपरांत शिक्षामित्र संगठन के नेता रामधनी चौधरी तथा ब्लॉक व्यायाम शिक्षक बनकटी राम अक्षैबर चौधरी के संयुक्त संयोजन में सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि खंड बिकास अधिकारी बनकटी भवानी प्रसाद शुक्ला ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को सबल बनाने में शिक्षा मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है।
विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिकास खंड बनकटी व जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव एवं शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राम पराग ने कहा कि शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती।
कार्यक्रम को शिक्षामित्र संगठन के वरिष्ठ नेता अनिल त्रिवेदी, शिक्षक संघ के संरक्षक रामचन्द्र शुक्ल शिक्षामित्र संगठन के अध्यक्ष राघवेंद्र उपाध्याय, शिक्षक संघ के नेता चंद्रशेखर शर्मा राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल शिक्षामित्र संगठन के संरक्षक राकेश उपाध्याय ने भी संबोधित किया। संचालन करते हुये अतुल कृष्णराज ने हुए शिक्षामित्रों के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गेश राव मारूफ खान, मंजेश राजभर, आदित्यनाथ त्रिपाठी, नवीन चौधरी, रवि प्रताप सिंह, कविंद्र चौधरी, राम सहाय, उमेश चंद्र त्रिपाठी, मंजीता चौधरी, अशोक विश्वकर्मा, बालेन्दु, राजेश कुमार, जालंधर प्रसाद, पंचानन पाल, ब्रह्मदेव चौधरी कृष्ण मुरारी पाण्डेय, जसवंत कुमार, पवन चौधरी, पारसनाथ यादव, मंजू यादव, बिजय लक्ष्मी, सुभाष, शत्रुघ्न चौधरी, जगदीश चौधरी, अजीत चौधरी, मोहम्मद कामरान, आशा देवी,  किरन शुक्ला, माया देवी सहित तमाम शिक्षा मित्र एवं शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages