<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, August 18, 2025

रेलकर्मियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ, यात्रियों को किया गया जागरूक


गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। भारतीय रेल पर 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के तीसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मंडलों पर स्टेशनों, ट्रेनों, आवासीय कॉलोनियों, डिपो एवं कारखानों में स्वच्छता सम्बन्धी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में, लखनऊ मंडल पर 18 अगस्त को गोरखपुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, लखनऊ जं. स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर रेलकर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, प्रभात फेरी निकाली गई, स्टेशनों एवं रेल परिसरों में साफ-सफाई की गई तथा टेªनों में सफाई के साथ स्वच्छता हेतु रेलयात्रियों को जागरूक किया गया।

वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बनारस, गाजीपुर सिटी तथा प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता सम्बन्धित नारों एवं पोस्टरों के माध्यम से जन-जागरूकता रैली निकाली गई, साथ ही यात्रियों एवं रेलकर्मियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर गीले एवं सूखे कचरों के लिये अलग-अलग डस्टबिन स्थापित किये गये, यात्रियों को जागरूक करने के लिये डस्टबिन के पास एवं अन्य स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये गये, रेलवे ट्रैक की सफाई की गई, स्टेशनों से सटे रेल लाइनों के किनारों पर गहन सफाई सुनिश्चित की गई, रेल कालोनियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, स्वच्छता रैली निकाली गई तथा स्टेशनों एवं टेªनों में स्वच्छता के साथ प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिये रेलकर्मियों एवं यात्रियों को जागरूक किया गया।

इज्जतनगर मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कचरे का अलगाव और डस्टबिन का प्रावधान किया गया, डस्टबिन के पास जागरूकता साइन बोर्ड रखे गये, गाड़ियों एवं कोचों की गहन सफाई की गई, गाड़ियों में उपलब्ध लिनेन की स्वच्छता का निरीक्षण किया गया, रेलवे टैªक एवं टैªक के किनारे की सफाई की गई, रेलवे कालोनी में स्वच्छता कार्य किया गया, रेल प्रतिष्ठानों में आवश्यकतानुसार डस्टबिन का प्रावधान किया गया, यात्री उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर और टेªनों में यात्रियों को कोच साफ रखने और प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिये आग्रह किया गया।



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages