गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर 27 अगस्त को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में वॉलीबॉल, कबड्डी एवं हैंडबॉल ग्राउंड पर नवनिर्मित न्यू चेन लिंक फेन्सिंग तथा प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक कार्यालय, गोरखपुर में नवीनीकृत केंद्रीय नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन करेंगी।
सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में वॉलीबॉल, कबड्डी एवं हैंडबॉल ग्राउंड पर न्यू चेन लिंक फेन्सिंग लग जाने से वॉलीबॉल, कबड्डी एवं हैंडबॉल ग्राउंड अलग-अलग हो जायेंगे तथा वॉलीबॉल एवं हैंडबॉल में अभ्यास के दौरान बॉल के ग्राउंड से बाहर जाने से व्यर्थ हो रहे समय की भी बचत होगी तथा खिलाड़ी पूरे मनोवेग से अपने खेल पर फोकस कर सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) खिलाड़ियों को निरन्तर उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं अत्याधुनिक संसाधनों को उपलब्ध कराता है, जिससे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के नवीनीकृत हो जाने से नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारियों को काफी सुविधा होगी।
No comments:
Post a Comment