अयोध्या। राम नगरि अयोध्या के श्री गोविंद आश्रम मंदिर, रामकोट में आज एक विराट भंडारे का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के श्री महंत वीरेंद्रदास जी महाराज ने की। यह भंडारा भक्त संतोष चौधरी की ओर से कराया गया,जो कि बस्ती जिला के है।
प्रातःकाल मंदिर में भगवान बजरंगबली को भोग अर्पित किया गया तथा विधिवत आरती सम्पन्न हुई। इसके पश्चात् अयोध्या के हजारों साधु-संत, भक्तगण एवं शिष्यगणों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया।
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से –भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद विनय कटियार,अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, वर्तमान महापौर गिरीश त्रिपाठी, कृषि निदेशक अयोध्या पी.के. कनौजिया, पत्रकार वासुदेव यादव, पवन पांडे , डीपीओ अयोध्या, आदि गणमान्य जन शामिल रहे। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री वीरेंद्र दास जी महाराज ने सभी अतिथियों, साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं का अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर परंपरागत ढंग से स्वागत किया तथा आशीर्वाद प्रदान किया।
भव्य भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक माहौल में अपने जीवन को कृतार्थ किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment