अयोध्या। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग स्थित दशरथ कुंड पर बने आधुनिक सुविधाओं से युक्त श्री राम फिलिंग स्टेशन का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस पेट्रोल टंकी के प्रोपराइटर लक्ष्मण वर्मा हैं, जिन्होंने क्षेत्रवासियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, गिरीश पाण्डेय ‘डिप्पुल’, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, हरभजन गौड़ योगेंद्र वर्मा, जयकरण वर्मा रामजी वर्मा, संजय गुप्ता, संदीप वर्मा, डॉ अवधेश वर्मा, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर फिलिंग स्टेशन के प्रोपराइटर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि श्री राम फिलिंग स्टेशन में ग्राहकों की सुविधा के लिए गुणवत्तापूर्ण ईंधन, डिजिटल भुगतान और त्वरित सेवा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों का स्वागत-सत्कार करके आभार प्रकट किया।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment