<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 19, 2025

पत्थर नसब को नही मान रहे दबंग विपक्षी, जमीनी विवाद हुआ गंभीर


बस्ती। रूधौली थाना क्षेत्र के बनगवां निवासी रामललित पुत्र अयोध्या प्रसाद ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनकी भूमिधरी गाटा संख्या 555 में स्थानीय पुलिस, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल की मौजूदगी में 24 अप्रैल को पक्की पैमाइश के बाद पत्थर नसब की कार्यवाही की गई थी। विपक्षी बेहद दबंग और मनबढ़ किस्म के हैं जो पत्थर नसब को बार बार उखड़कर फेंक रहे हैं।
अधिकारियों के जाने के बाद विपक्षी बालचंद पुत्र रामनाथ, संदीप पुत्र इनल प्रसाद, प्रदीप पुत्र सुग्रीव, सुनीता पत्नी रामनरायन, कलावती पत्नी बालचंद, मिथुन पुत्र लवकुश, नेहा साहनी पुत्र लवकुश, व्यासमुनि पुत्र रामनैन, अंकित पुत्र श्यामबिहारी, सिद्धार्थ पुत्र श्याम बिहारी, बिक्कू पुत्र रामसूरत, कृष्ण माण्डो पुत्र रामनैन, उर्मिला पत्नी रामसूरत, रामसुरत पुत्र सुग्रीव, रूक्मिणी पत्नी श्याम बिहारी आदि ने जबरिया पत्थर उखाडकर फेंक दिया और जानमाल की धमकी दी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त संदर्भ में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
इसी भूखण्ड की दोबारा 17 मई को सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी मे पैमाइश हुई। 23 मई को पत्थर नसब की कार्यवाही हो रही थी, उसी समय 25-30 लोग गोलबंद होकर आये और फिर से पत्थर उखाड़कर फेंक दिया। जानमाल की धमकी दी गई। लेकिन स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। उप जिलाधिकारी रूधौली के आदेश पर 11 जून को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 07 अगस्त को उसी भूमिधरी की पुनः राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में पैमाइश हुई। इस मामले में भी उप जिलाधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक रूधौली को कार्यवाही के लिये आदेशित किया। बड़ी मशक्कत के बाद एनसीआर दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने मामले मे दोहरा मापदंड अपनाया और आरोपियों को संरक्षण दिया तो बड़ी घटना हो सकती है। ऐसे में आरोपियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करते हुये जमीन पर कब्जा दिलाना न्यायसंगत होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages