<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 19, 2025

बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर जाकर किया जायेगा मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य - डीएम


बस्ती। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रवीश गुप्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2026 हेतु ग्राम पंचायतवार तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार ग्राम पंचायत व केन्द्रवार नियुक्त बी०एल०ओ० द्वारा 19.08.2025 से घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इस हेतु बी०एल०ओ० को निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के समस्त पुराने व नये मकानों में जाकर गणना कार्य करेगे। त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतन्त्र का आधार है और इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है।
जनपद की समस्त 1187 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली में उनके परिवार के ऐसे व्यस्क सदस्य, जिनकी आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है का नाम सम्मिलित कराने, अवांछित नामों को विलोपित कराने तथा गलत मुद्रित नामों को संशोधित कराने हेतु बी०एल०ओ० द्वारा गणना कार्य में सहयोग करें। बी०एल०ओ० द्वारा किये गये गणना कार्य के आधार पर ही परिवर्धन/विलोपन/संशोधन सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने/त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। यदि आप समझते है कि मतदाता सूची में कोई गलत नाम शामिल है, तो लिखित सूचना सम्बन्धित बी०एल०ओ, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को दे सकते है।
आपकी ग्राम पंचायत में 26 अगस्त, 2025 तक यदि नियुक्त बी०एल०ओ० द्वारा पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ न किया गया हो या अन्य कोई शिकायत हो, तो उसकी सूचना आप तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी को टेलीफोन अथवा व्यक्तिगत रुप से सम्पर्क कर अवगत कराने का कष्ट करें, जिससे ग्राम पंचायतवार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करायी जा सकें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages