<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, August 19, 2025

डीएम से किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग


बस्ती। पूर्व जिला पंचायत सदस्य हृदयराम चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सल्टौआ विकास खण्ड में स्थित सहकारी समिति दसिया से किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग किया है।
हृदयराम चौधरी ने पत्र में कहा है कि सहकारी समिति दसिया के सचिव का दस दिन पहले पॉवर सीज कर दिया गया। तभी से उस समिति का कार्य बन्द है। ए०आर० बस्ती से लगातार बात हो रही थी हर अगले दिन वहीं का संचालन शुरू कराने के लिए किसानों का आश्वासन दे रहे थे। अब कह रहे है कि हमारे पास स्टाप नहीं है। धान की फसल के खाद की आवश्यकता केवल एक सप्ताह के लिए ही है। अगल-बगल की समितियाँ के केवल अपने क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड के आधार पर खाद दे रही है। दसिया समिति के अन्तर्गत लगभग 50 गांव आते है। यहाँ के किसान दर-दर खाद के लिए भटक रहे है और उन्हें खाद (यूरिया) नहीं मिल पा रही है।
उन्होने मांग किया कि तत्काल प्रभाव से सहकारी समिति दसिया का संकट दूर कराया जाय और खाद का वितरण सुनिश्चत कराया जाय।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages