महादेवा (बस्ती)। विकास खण्ड बनकटी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलराई में सोमवार 18 अगस्त को सेवानिवृत्त शिक्षामित्रों के सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राम पराग चौधरी, अभय सिंह यादव व अनिल कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रभान चौधरी (प्रा.वि. कठैचा) और बद्री प्रसाद चौधरी (प्रा.वि. परेवा, कुदरहा) को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन राघवेंद्र प्रसाद उपाध्याय एवं राम धनी चौधरी के नेतृत्व में हुआ। संचालन वरिष्ठ शिक्षक अतुल कृष्ण राज ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में राम धनी चौधरी, राम अक्षयवर चौधरी, राजाराम यादव एवं रामचंद्र शुक्ल की अहम भूमिका रही। मुख्य अतिथियों ने कहा कि शिक्षामित्रों व शिक्षकों का योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय है। सेवानिवृत्त शिक्षक अपनी कार्यशैली और अनुभव से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर पंचानन पाल, उमेश चन्द्र तिवारी, ब्रह्मदेव चौधरी, यशवंत कुमार , मोहम्मद इकबाल, राकेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र और ग्रामीणजन मौजूद रहे तथा भावभीनी विदाई दी।
No comments:
Post a Comment