<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, August 21, 2025

भगवान श्रीकृष्ण का छठ उत्सव श्री राधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर में धूमधाम से मनाया गया


अयोध्या। श्री राधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर अयोध्या (निकट साकेत डिग्री कॉलेज) में भगवान श्रीकृष्ण का छठ उत्सव बड़े हर्ष-उल्लास और धूमधाम से मनाया गया। प्रातःकाल विशेष पूजन-अर्चन, फूल बंगला झांकी, भव्य श्रृंगार और महाआरती का आयोजन हुआ। इसके पश्चात् प्रसाद वितरण व विराट भंडारे में लगभग 11 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यादव पंचायती मंदिर समिति के अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि कई वर्षों से जन्माष्टमी के उपरांत छठवें दिन यह उत्सव परंपरागत रूप से आयोजित होता है, जिसमें विभिन्न राज्यों जनपदों से यादव समाज के हजारों लोग सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर आल्हा-बिरहा आदि का भी आयोजन हुआ, जिसे देखने और सुनने हजारों की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया गया। विशेष रूप से उपस्थित रहे  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हीरालाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, भाजपा विधायक रामचंद्र यादव (रुदौली), पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व मंत्री पवन पांडे, सपा नेता लड्डूलाल यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, महामंत्री अरविंद यादव, रामसुख यादव, चौधरी रामदेव यादव, चौधरी बबलू यादव, उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता विंध्याचल यादव, बिरहा गायक राम केवल यादव, पूर्व प्रधान शिवपूजन यादव, प्रधान रक्षा राम यादव, शमशेर यादव, प्रधान आल्हा यादव, वासुदेव यादव, शिक्षक मनोज यादव सहित हजारों भक्तजन। इस दौरान विराट भंडारे का आयोजन किया गया जो दोपहर से शुरू हुआ और मध्य रात तक चला रहा,
भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन-पूजन कर, आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम में भक्ति एवं उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages