बस्ती। एकल अभियान द्वारा संचालित जनपद के 300 विद्यालयों के अंचल और संच समितियों का प्रशिक्षण प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। एकल अभियान के प्रभाग गतिविधि प्रमुख मालिक राम ने विद्यालयों के संचालन, संसाधन, शिक्षकों की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि अभियान से जुड़े लोग शिक्षा के क्षेत्र में निःशुल्क योगदान देकर देश के लिये समर्थ पीढी तैयार कर रहे हैं। ग्राम पंचायतों में 4 से 14 वर्ष के छात्रों को नियमित सायं 3 से 6 बजे तक शिक्षा और खेल कूद के माध्यम से उन्हें सुयोग्य नागरिक बनाने की दिशा में योगदान दिया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष डा. डी.के. गुप्ता ने कहा सबके समन्वय और सहयोग से ही एकल अभियान अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेगा।
संभाग अभियान के संरक्षक सुभाष चन्द्र शुक्ल, प्रमुख संजय सूर्या, अंचल अध्यक्ष सूर्य कुमार शुक्ल, पंकज आदि ने एकल अभियान को पूरी निष्ठा और समग्रता के साथ संचालित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इन्द्रपाल, पवन कुमार, दीपक कुमार, वीरेन्द्र यादव, गुडिया, कनिकराम, रामकिशोर, पूनम, रेखा, ममता, विमलावासिनी, नीरज पाण्डेय, राजन कुमार गुप्ता, शेषनरायन गुप्ता, अदालत, सौरभ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment