बस्ती। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा बस्ती के तत्वाधान में भारतीय स्टेट बैंक गांधीनगर शाखा बस्ती में वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स हेतु मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ अत्यंत जरूरी जीवन रक्षक पद्धति सीपीआर का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसमें बैंक के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स एवं अन्य बैंकों में आए हुए उपभोक्ताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने शिविर का आरंभ सुबह 11ः00 फीता काटकर किया। उनके साथ में मौजूद रेड क्रॉस सोसाइटी बस्ती शाखा के चेयरमैन डॉ प्रमोद चौधरी, उपसभापति लक्ष्मीकांत पांडे, कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, सचिव रंजीत श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य उमेश श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिकित्सा प्रकोष्ठ सत्येंद्र दुबे, नरेश सदाना, एन सिंह एवं चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले अभिषेक कुमार, विनय, रविकांत चौहान, अजीत सिंह, शुभम नाथ तिवारी मौजूद रहे।
विशाल, संतोष कुमार ए जी एम एसबीआई, अमित कुमार श्रीवास्तव, सीएम क्रेडिट आर बी ओ का योगदान रहा। कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराया और चिकित्सकों से परामर्श लिया। शिविर में लिपिड प्रोफाइल, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, आरबीएस, बीएमआई सहित कई प्रकार की जांच की गई। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने कहा बढ़ती उम्र के साथ कई प्रकार की बीमारी शरीर को कमजोर करने लगती है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करानी चाहिये जिससे गंभीर खतरों से वे सावधान हो सकें और अपने जीवन की रक्षा कर सकें। उन्होने मेडिकल कैंप को सफल बनाने में लोगों द्वारा किये गये सहयोग के प्रति आभार जताया।
No comments:
Post a Comment