<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 26, 2025

आरक्षण दिवस पर आफिसर्स क्लब के परिसर में समाजवादियों ने भरी हुंकार

- संविधान ही पीडीए की सबसे बड़ी ढाल : महेन्द्र चौहान
- संविधान और आरक्षण समाप्त करना चाहती है भाजपा : विनीत कुशवाहा

बस्ती। समाजवादी पार्टी द्वारा शनिवार को संविधान मान स्तम्भ ‘आरक्षण दिवस’ पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आफिसर्स क्लब के परिसर में पार्टी नेताओं ने हुंकार भरी। सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के संयोजन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेन्द्र चौहान ने कहा कि ‘संविधान-मानस्तंभ’ वस्तुतः ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में हमारे ‘सामाजिक न्याय के राज’ की स्थापना के संकल्प का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे। जब संविधान बचेगा तभी आरक्षण बचेगा। संविधान ही ढाल है, संविधान ही कवच है। धार्मिक उन्माद फैलाकर भाजपा सरकार जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण खत्म कर रही है। आउटसोर्सिंग के जरिए दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों को नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। ऐसे में संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा।
सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव, सपा विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’, पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, विजय विक्रम आर्य, मो. स्वालेह, समीर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव,  राजकपूर यादव, रविन्द्र यादव, शैलेन्द्र सिंह, चन्द्र प्रकाश चौधरी, प्रवीण पाठक, दयाशंकर मिश्र, जमील अहमद, निजामुद्दीन, सीताराम चौहान, जावेद पिण्डारी, मो. सलीम, गीता भारती आदि ने कहा कि पीडीए पर्चा घर-घर पहुंचाया जाय। कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के जरिए शोषण और दमनकारी व्यवस्था पर लगाम लगाई। अब समय है कि उनके बनाए संविधान को बचाया जाए। कहा, ‘बाबा साहब का संविधान हमारे लिए संजीवनी है, जिसने वंचित तबकों को हक और सम्मान दिलाया है। आज संविधान ही पीडीए की सबसे बड़ी ढाल है।
इसी कड़ी में अरविन्द यादव, रन बहादुर यादव, राजेन्द्र चौधरी, मो. उमर, आर.डी. निषाद, हरीश गौतम, रामशंकर निराला, संजय गौतम, विपिन त्रिपाठी, रहमान सिद्दीकी, अखिलेश यादव, प्रशान्त यादव, अजय यादव, रजनीश यादव, पंकज निषाद, गुलाब सोनकर, इन्द्रावती शुक्ल, विजय लक्ष्मी गौतम, अरविन्द सोनकर आदि ने कहा कि भाजपा सरकार बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। भाजपा की नीयत संविधान बदलने की है। वह लगातार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने में लगी है। ऐसे हालात में समाजवादी लोगों को एकजुट करें और प्राइमरी स्कूलों को मर्जर किये जाने के विरोध आन्दोलन छेड़े वरना गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैजनाथ शर्मा, ज्ञानचन्द चौधरी, मो. अकरम, मो. हारिश, विशाल सोनकर, राहुल सोनकर, विवेक, युनुस आलम, प्रिया श्रीवास्तव, शकुन्तला चौरसिया, सुशीला गौतम, राधा देवी के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages