<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, July 21, 2025

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा भारत - प्रधानमंत्री


नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। 21 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में संसद की कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होगी। मानसून सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश के नाम संदेश भी जारी करेंगे। संसद के मानसून सत्र में सरकार 8 नए और 7 पुराने विधेयकों को पारित करेगी। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने 8 मुद्दों की सूची तैयार की है। विपक्ष की ओर से सदन में उठाए जाने मुद्दों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं।
- मानसून सत्र में इन बिलों को पेश करेगी सरकार
सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। क्योंकि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान, पहलगाम आतंकी हमले समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। वहीं इस सत्र में मोदी सरकार आठ नए बिल पेश करने जा रही है। इसके अलावा 7 पुराने पेंडिंग पड़े हुए बिल भी इस सत्र में पेश किए जाएंगे।
- जो विधेयक मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे उनमें -
1. मणिपुर जीएसडी (संशोधन) बिल 2025 - मणिपुर के GST ढांचे में संशोधन के लिए
2. टैक्सेशन एक्ट (संशोधन) बिल 2025 - कर कानूनों में सुधार के लिए
3. पब्लिक ट्रस्ट (संशोधन) बिल 2025 - बिजनेस रूल्स को आसान बनाने के लिए
4. आईआईएम (संशोधन) बिल 2025 - IIM गुवाहाटी को सूची में शामिल करने के लिए
5. नेशनल एंटी डोपिंग (संशोधन) बिल 2025 - डोपिंग विरोधी उपायों को मजबूत करने के लिए
6. नेशनल स्पोर्ट्स बिल 2025 - खेल संघों के लिए मानक स्थापित करने के लिए
7. माइन्स एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) संशोधन बिल 2025 - माइनिंग सेक्टर में सुधार के लिए
8. भू-विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) बिल 2025 - भू-वैज्ञानिक स्थलों के संरक्षण के लिए बिल शामिल हैं।
- 32 दिन चलेगा संसद का मानसून सत्र
बता दें कि इस बार संसद का मानसून सत्र कुल 32 दिनों तक चलेगा। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। ये सत्र 21 अगस्त तक चलेगा. इन 32 दिनों में सदन में कुल 21 दिन बैठक होंगी। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टी भी रहेगी। जिसके चलते 12 से 17 अगस्त तक सदन की कार्यवाही नहीं होगी। वहीं मानसून सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक दो देशों ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages