<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 30, 2025

डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित


संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विगत बैठकों में दिए गए निर्देशों की विभिन्न विभागों द्वारा अनुपालन आख्या एवं कृत कार्यवाही की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने एन0एच0ए0आई0 मार्ग के किनारे झाड़ियों की साफ-सफाई, पटरी मरम्मत, नाली मरम्मत, अवैध कट्स आदि के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। मार्ग के किनारों पर झाड़ियों के साफ सफाई के संबंध में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद एवं एन0एच0ए0आई0 के प्रतिनिधि को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

एआरटीओ एवं यातायात पुलिस अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की ट्रैफिक नियमों का बार बार उल्लंघन करने वाले 194 वाहन स्वामिवों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गयी है तथा 1143 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के शहरी भाग में चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा जो लगाए गए हैं उनकी प्रॉपर चेकिंग की जाती रहे।

जनपद में डंपिंग यार्ड बनाए जाने के संबंध में की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में टैक्सी स्टैंड का स्थान चिह्नित करते हुए आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। अधिशाषी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है की नेदुला और इंडस्ट्रियल एरिया में टैक्सी स्टैंड चिन्हित कर प्रस्ताव उच्च स्तर को प्रेषित किया गया है। एनएचएआई मार्ग पर दुर्घटना आदि की स्थिति में एंबुलेंस एवं क्रेन की उपलब्धता के बारे में जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर यातायात प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया की एम्बुलेंस उपलब्ध है, क्रेन अभी उपलब्ध नहीं है। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। उन्होंने एआरटीओ एवं संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रिफलेक्टर रेडियम पट्टी लगाया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था हेतु ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाय तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। जनपद में टैक्सी स्टैण्ड का संचालन सुव्यवस्थित करने एवं शहर में आवश्यकतानुसार और स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु नगर पालिका के अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर टेबल टॉप रम्बल स्ट्रिप बनाया जाय एवं सीट बेल्ट व हेलमेट का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही एवं नियमानुसार चालान भी किया जाय। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि समस्त विभाग सड़क सुरक्षा सम्बंधित नियमों का पालन करने के दृष्टिगत आम नागरिकों को प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।

जिलाधिकारी द्वारा ए आर टी ओ को निर्देशित किया गया की स्कूल वाहनों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जाय, वाहनों की परमिट एवं फिटनेस की जांच एक निश्चित समय अंतराल पर की जाती रहे।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, सीओ यातायात अभय मिश्रा, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, सहायक अभियन्ता पीडब्लूडी विमल कुमार गुप्ता, यातायात निरीक्षक परमहंस, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद अवधेश भारती, प्रतिनिधि एन0एच0 बस्ती, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages