<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 9, 2025

पुडुचेरी में ट्रेड यूनियनों के एक दिवसीय 'बंद' का असर, जन-जीवन प्रभावित

पुडुचेरी। पुडुचेरी में 9 जुलाई को सुबह से ही विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने एक दिवसीय बंद का आयोजन कर रखा है। यह बंद नए श्रम कानूनों की वापसी और युवाओं को रोजगार देने जैसी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया है। बंद की वजह से पूरा शहर ठप है।

विभिन्न ट्रेड यूनियनों के कर्मचारी केंद्र सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए बंद के समर्थन में खड़े हैं। इस बंद की वजह से जनजीवन प्रभावित है और पूरा शहर ठप है।
बंद का नेतृत्व एआईटीयूसी, सीआईटीयू, टीओएमयूएसए, आईएनटीयूसी जैसी प्रमुख ट्रेड यूनियन कर रही हैं। यूनियनों की मांग है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए श्रम कानूनों को तुरंत वापस लिया जाए।
इसके साथ ही मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये तय किया जाए, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, और पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किया जाए।
यह बंद बुधवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ और यह शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 21 मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस बंद को भारतीय गठबंधन दलों का भी समर्थन मिला है। इसी के चलते शहर के छह स्थानों पर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
बंद का व्यापक असर शहर की परिवहन व्यवस्था पर पड़ा है। आज ऑटो, टेम्पो और निजी बसें पूरी तरह से सड़कों से नदारद रहीं। केवल कुछ सरकारी बसें ही पुलिस सुरक्षा के साथ चलाई जा रही हैं। व्यापारिक गतिविधियों पर भी बंद का सीधा असर देखने को मिला।
पुडुचेरी के प्रमुख बाजार क्षेत्रों जैसे गूबर अंगाड़ी, नेहरू रोड, अन्ना सलाई और कामराज सलाई में सभी दुकानें बंद रहीं। इसके अलावा, कुछ निजी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। शहर के सिनेमा हॉल में दिन के समय की फिल्में भी रद्द कर दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages