<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 11, 2025

सीडीओ के फरमान पर पहुंची टीम, लिया पानी का नमूना

- सीडीओ को भ्रमण के दौरान लालगंज में पानी दूषित होने की मिली थी शिकायत

बस्ती। सीडीओ का फरमान जारी होते ही जल निगम के इंजीनियरों की टीम लालगंज पहुंची और आठ जगहों से पानी का नमूना इकट्ठा किया। बाद में उसे जांच के लिए जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला को भेज दिया।
मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल लालगंज बाजार में भ्रमण पर निकले थे। जहां कुछ लोगों ने जल निगम की टंकी से दूषित पानी आपूर्ति होने की शिकायत किया। सीडीओ ने तत्काल फोन पर जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता योगेंद्र प्रसाद को पानी की जांच करवाने का निर्देश दिया। एक्सईएन ने अवर अभियंता उपहार गुप्ता व लैब असिस्टेंट अंकित की टीम के साथ बाजार का दौरा किया और आठ जगहों से पानी के नमूने एकत्र करवाए। एक्सईएन योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सबसे पहले ओवर हेड टैंक व टैंक कैंपस के बोरवेल से नमूना लिया गया है। उसके बाद मंदिर परिसर स्थित वाटर पोस्ट के पानी की सैंपलिंग की गई है। बताया कि बाजार के निवासी समशुलहक, वकील अहमद, ज्ञानमती शर्मा, सुभाष चंद्र अग्रहरि व कुमारी देवी के घरों से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages