बढ़ती हुई जनसंख्या नियंत्रण के सबको आगे आना होगा- लक्ष्मीकान्त पाण्डेय
बस्ती। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती केंद्र द्वारा कंपोजिट गर्ल्स विद्यालय सुरती हटा पर जनसंख्या दिवस की इस वर्ष की थीम सबके लिए स्वास्थ्य समानता का अधिकार एवं सतत विकास विषय पर बच्चों के द्वारा पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया की बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे समाज के लिए ठीक नहीं है। इससे हमारा पर्यावरण स्वास्थ्य विकास शिक्षा हर क्षेत्र में आशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए क्लब के द्वारा बच्चों में संदेश देने के लिए उनके साथ मिलकर स्कूल कैंपस में आम, अमरूद, आंवला, नींबू, गुड़हल के वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण में इस स्कूल के पढ़े हुए पुराने छात्र एडवोकेट अशोक कुमार अग्रवाल ने भी सहयोग किया।
रोटरी क्लब ग्रेटर के द्वारा प्राप्त साइकिल स्कूल में पढ़ने वाली गरीब छात्र अनुष्का को क्लब के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष कुमार सिंह, सचिव रोटेरियन कलीमुल्लाह खान, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अच्युत अग्रवाल, चार्ट अध्यक्ष मुनीरूद्दीन अहमद, सहायक अध्यापक राजकुमार प्रजापति, मोहम्मद अशरफ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में क्लब के सचिव रोटेरियन लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने कहा बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए सबको आगे आना होगा। बिना सामाजिक सहयोग के इस विषय पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अनुरोध है कि जनसंख्या जैसे समस्या पर समाज को जागरूक करें।


No comments:
Post a Comment