गोरखपुर। सरस्वती शिशु मंदिर पक्कीबाग में ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय खुलने के प्रथम दिन भैया, बहनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश सिंह एवं प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय के मार्गदर्शन में, विद्यालय आगमन पर सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया, जिससे उनमें उत्साह और खुशी का माहौल बन गया।
यह अभिनव पहल विद्यार्थियों को एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई, ताकि वे नई ऊर्जा के साथ अपनी पढ़ाई पुनः आरंभ कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment