बस्ती। कप्तानगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में एकाउंट स्टेटमेंट लेने गया 18 वर्षीय युवक पांच दिन से लापता है। परिजनों ने परेशान होकर थाने में गुमशुदगी की सूचना दर्ज करवाई है।
दी गई तहरीर के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलखांव निवासी राजेश कुमार का पुत्र शिवम 8 जुलाई को दोपहर 12 बजे कप्तानगंज स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में अपना एकाउंट स्टेटमेंट लेने गया था। उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों व संबंधियों के घर पर तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।
No comments:
Post a Comment