<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, July 25, 2025

मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न


बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाआंे में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रदेश में जनपद और मण्डल की रैंक बेहतर करने के लिए निरन्तर सक्रिय रहकर आपसी समन्वय से कार्य करें। यह ध्यान दें कि प्रत्येक दशा में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले। विभागीय अधिकारी जनपद स्तर पर तथा तहसील व ब्लाक स्तर पर योजनाओं की समीक्षा, प्रचार-प्रसार तथा लाभार्थियों का सत्यापन कराने हेतु अभियान चलायें। बजट के अभाव में लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति हेतु शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों से पत्राचार अवश्य करें। मण्डल में वर्षा की मात्रा अभी कम है, नहरों के द्वारा सिंचाई हेतु जल प्रबन्धन/नहरों में जल की उपलब्धता अधिशासी अभियन्ता नहर खण्ड सुनिश्चित करायें।
समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम डैश बोर्ड, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, पंचायती राज व्यवस्था, पशुओं का टीकाकरण एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु अभियान की गहन समीक्षा किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि, वृद्धा/विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सम्बन्धी योजनाओं के सत्यापन हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सघनतापूर्वक सत्यापन करायें। किसी भी दशा में अपात्र व्यक्ति को लाभ न पहुंचायें।
उन्होंने मण्डल में यूरिया उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि उपनिदेशक कृषि जनपद में ब्लाकवार स्थिति की जांच एडीओ एजी के माध्यम से कराते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि 31 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्राम प्रधानों के कारण भुगतान बाधित है अथवा भुगतान हुआ ही नहीं है, ऐसी स्थिति में असंतोष प्रकट करते हुए तत्काल जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का निर्देश मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी अधिकारियों को दिया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमलाकान्त ने किया। बैठक में डीएम बस्ती रवीश गुप्ता, सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर0, संतकबीरनगर आलोक कुमार, सीडीओ बस्ती सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, डा0 राजमंगल चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी वीना तिवारी, संयुक्त कृषि निदेशक आर0वी0 राम, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सहायक उपायुक्त उद्योग जितेन्द्र कुमार गौतम, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, एलडीएम आर0एन0 मौर्य, सुहेल अहमद सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages