<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, July 8, 2025

स्कूल वैन दुर्घटना पर मुख्यमंत्री स्टालिन ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान


चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कड्डलोर जिले के सेम्मनगुप्पम में हुई दर्दनाक घटना के बाद मुआवजे की घोषणा की है। मंगलवार सुबह कड्डलोर जिले के सेम्मनगुप्पम में रेलवे फाटक पार कर रही स्कूल वैन को एक ट्रेन ने टक्कर मारी थी, जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई। तमिलनाडु सीएमओ की ओर से बताया गया है कि हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने मृत बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 5-5 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल बच्चों को एक-एक लाख रुपए और कम चोटिल बच्चों को 50-50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की गई है।
घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था, इसी बीच एक पैसेंजर ट्रेन बच्चों से भरी वैन से टकरा गई। टक्कर के बाद करीब 50 मीटर दूर तक वैन पटरी पर घिसटती गई। घटना में 3 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ड्राइवर समेत करीब 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर भारतीय रेलवे ने स्टेटमेंट जारी किया है। रेलवे के मुताबिक, मंगलवार सुबह लगभग 7:45 बजे घटना हुई। छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही एक वैन ने कड्डलोर और अलप्पाक्कम के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 को पार करने की कोशिश की, तभी विल्लुपुरम–मयिलाडुतुरै पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) से टक्कर हुई।
रेलवे की ओर से एक राहत ट्रेन और मेडिकल रिलीफ वैन मौके पर भेजी गई। डिविजनल रेलवे मैनेजर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गेटकीपर जब गेट बंद करने के लिए आगे बढ़ा तो वैन चालक ने वैन को गेट पार करने की कोशिश की, जो नियमों के खिलाफ था। फिलहाल रेलवे ने इस दुर्घटना की जांच के लिए सेफ्टी, ऑपरेशंस और इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की एक समिति गठित की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages