<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, July 26, 2025

कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने शहीद परिवारों को किया सम्मानित


बस्ती। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमहट स्थित शहीद स्मृति स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाकर शनिवार को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अभियान में पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र समेत कई पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर स्मारक स्थल की साफ-सफाई की और अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसी क्रम में भाजपा कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी रहे। संगोष्ठी में शहीद प्रमोद निषाद की पत्नी सुकन्या देवी, रिटायर्ड मेजर जय प्रकाश सिंह, रिटायर्ड नायक सुभाष सिंह को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि 1999 का कारगिल युद्ध भारत की सैन्य रणनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से एक ऐतिहासिक घटना थी। ऑपरेशन विजय की सफलता ने न केवल नियंत्रण रेखा पर भारत का अधिकार पुनः स्थापित किया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को सुदृढ़ करने की दिशा में कई अहम कदम भी उठाए गए। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद सामरिक क्षेत्रों में सड़क, पुल और अंडरग्राउंड विकास को गति मिली, जिसका लाभ भविष्य के अभियानों में मिला।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि 27 साल पहले कारगिल युद्ध में भारत के वीर सैनिकों ने सर्वाेच्च बलिदान देकर देश की रक्षा की, उन्हीं के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिवस शौर्य और देशभक्ति का प्रतीक बन चुका है।
कार्यक्रम का सफल संचालन अमृत कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर प्रेम सागर तिवारी, पवन कसौधन, राजेन्द्र गौड़, राकेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर मुन्ना, राम सिंगर ओझा, राजेश पाल चौधरी, अनिल दुबे, दिलीप पाण्डेय, सुरेन्द्र तिवारी, अरविंद पाल, राजकुमार शुक्ल, राकेश शर्मा, राना दिनेश सिंह, पिंटू तिवारी, अभिनव उपाध्याय, अखण्ड सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, आशा सिंह, गजेंद्र सिंह, सुमन सिंह, शालिनी मिश्र, रोली सिंह, राधेश्याम कमलापुरी, अरविन्द सिंह, रवि तिवारी, धर्मेन्द्र जायसवाल, दिलीप भट्ट, गौरव मणि, गौरव अग्रवाल, सुजीत सोनी, राजकुमार चौरसिया, जवाहर जायसवाल, ओमकार सिंह, मनोज पाठक, लवकुश शुक्ल, राजेश कमलापुरी, सर्वजीत भारती, विजयभान सिंह, अंकित पाण्डेय, कामेंद्र चौहान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, संजय चौरसिया सहित भाजपा के जिला व मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages