महादेवा ( बस्ती) लालगंज थाना क्षेत्र के महुली - बस्ती मार्ग पर मुरादपुर निवासी आकाश यादव 19 वर्ष पुत्र छोटेलाल यादव वर्ष ,गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे अपने घर से महादेवा की तरफ किसी काम से निकले थे कि गांव के ही निकट बस्ती से महादेवा की तरफ आ रही स्कूल बस के अचानक ब्रेक लगा देने से अनियंत्रित होकर उसके पीछे से टकरा गए थे जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं थी ।स्थानीय लोगों द्वारा घर वालों को सूचना दिया गया तथा एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया। वहां से किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार की रात हालत बिगड़ने पर गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । इस प्रकार हुई घटना से क्षेत्र एवं गांव के लोगों में मातम का माहौल है। एवं परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।
लालगंज थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि मृतक आकाश के पिता की तहरीर पर बस एवं बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment