बस्ती। भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद के सौजन्य से एस0आई0एस0 इंडिया लि0 के संयुक्त तत्वाधान में बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को प्रशिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया लिमिटेड (एस0आई0एस0) द्वारा शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी।
उन्होने बताया कि विकास खण्ड रूधौली व रामनगर में 10 व 11 जुलाई को, विकास खंड साऊघाट व सल्टौआ गोपालपुर में 12 व 14 जुलाई को, विकास खण्ड गौर व परसरामपुर में 17 व 18 जुलाई को, विकास खण्ड विक्रमजोत व हर्रैया में 19 व 21 जुलाई को, विकास खण्ड कप्तानगंज में 22 व 23 जुलाई को, विकास खण्ड दुबौलिया में 24 व 25 जुलाई को, विकास खण्ड बहादुरपुर में 26 व 28 जुलाई को, विकास खण्ड कुदरहा में 4 व 5 अगस्त को, विकास खण्ड बनकटी में 6 व 7 अगस्त को तथा विकास खण्ड बस्ती सदर में 8 व 10 अगस्त को निर्धारित है। उन्होने समस्त विकास खण्ड अधिकारी को कैम्प के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी, मो. 9125973571 पर सम्पर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment