<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, July 20, 2025

प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत - कौशलेंद्र कुमार


नालंदा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को अशोभनीय और अनुचित करार देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर शायद उनसे बोलने में चूक हो गई होगी, लेकिन प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल गलत है। मैं मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 10 साल तक सांसद रहा हूं। हम सदन में साथ बैठते थे और हमारी अच्छी दोस्ती रही है। उनकी उम्र अब करीब 82 साल हो चुकी है। हो सकता है कि उम्र के कारण बोलने में गड़बड़ी हो गई हो। लेकिन, देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री जो भी बात कहते हैं, उसे ध्यान से सुनना चाहिए और अपनी बात सदन में रखनी चाहिए। अगर कल को मल्लिकार्जुन खड़गे खुद प्रधानमंत्री बनें और कोई उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे, तो उन्हें भी बुरा लगेगा।
कौशलेंद्र कुमार ने खड़गे को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सकारात्मक और अच्छी बातें करनी चाहिए, क्योंकि देश का प्रधानमंत्री हर नागरिक के कल्याण के बारे में सोचता है। ऐसी टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत रूप से अनुचित हैं, बल्कि देश की राजनीति में भी गलत संदेश देती हैं।
जदयू सांसद ने कांग्रेस द्वारा पटना में आयोजित रोजगार मेले को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने इसे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले का एक चुनावी स्टंट करार दिया।
उन्होंने कहा, जब 2025 में चुनाव नजदीक आ गया है, तब कांग्रेस रोजगार मेला लगा रही है। वहां ज्यादातर बाहरी कंपनियां थीं, जो 10 से 12 हजार रुपए की मामूली तनख्वाह वाली नौकरियां दे रही थी। हमारी सरकार तो हर साल, हर जिले में दो से तीन बार रोजगार मेले आयोजित करती है।
उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाए हैं और हमारी पार्टी जनता के बीच वास्तविक विकास के मुद्दों को लेकर जाएगी। जनता ऐसी दिखावटी कोशिशों को समझती है और बिहार के विकास के लिए जदयू को ही समर्थन देगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages