बस्ती। ललितपुर की डीएफओ डॉ. शरीन ने सोमवार को बस्ती का कार्यभार संभाल लिया। भारतीय वन सेवा यानी कि आईएफएस अधिकारी डॉ. शरीन का ट्रांसफर शासन स्तर से हुआ है। इसके पूर्व यहां तैनात डीएफओ जेपी सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके थे और यहां का प्रभार सिद्धार्थनगर के डीएफओ पुष्प कुमार के. संभाल रहे थे। नवनियुक्त डीएफओ डॉ. शरीन को प्रभारी डीएफओ पुष्प कुमार के. ने प्रभार सौंप दिया। इस मौके पर डीएफओ के वैयक्तिक सहायक एके वर्मा, निखिल गुप्ता, रेंजर राजू प्रसाद, राजकुमार व अभिषेक शुक्ला समेत अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दिया। डीएफओ ने बताया कि जल्द शुरू होने वाले वृहद पौधारोपण अभियान को सफल बनाने का कार्य हमारी प्राथमिकता है।
बस्ती। ललितपुर की डीएफओ डॉ. शरीन ने सोमवार को बस्ती का कार्यभार संभाल लिया। भारतीय वन सेवा यानी कि आईएफएस अधिकारी डॉ. शरीन का ट्रांसफर शासन स्तर से हुआ है। इसके पूर्व यहां तैनात डीएफओ जेपी सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो चुके थे और यहां का प्रभार सिद्धार्थनगर के डीएफओ पुष्प कुमार के. संभाल रहे थे। नवनियुक्त डीएफओ डॉ. शरीन को प्रभारी डीएफओ पुष्प कुमार के. ने प्रभार सौंप दिया। इस मौके पर डीएफओ के वैयक्तिक सहायक एके वर्मा, निखिल गुप्ता, रेंजर राजू प्रसाद, राजकुमार व अभिषेक शुक्ला समेत अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने बधाई दिया। डीएफओ ने बताया कि जल्द शुरू होने वाले वृहद पौधारोपण अभियान को सफल बनाने का कार्य हमारी प्राथमिकता है।
No comments:
Post a Comment