<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, July 24, 2025

विशेष टीकाकरण अभियान को अंकुर वर्मा ने दिखाई हरी झण्डी


बस्ती। गुरूवार को नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने पशुओं को बीमारी से बचाने हेतु 45 दिनों तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की टीम को पशु चिकित्सालय सदर के परिसर में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम में खुरपका, मुंहपका बीमारी की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके लिये जनपद में कुल 20 टीमें बनायी गई है। चार माह से छोटे पशुओं के बच्चों, आठ माह के ऊपर गर्भित और बीमार पशुओं को टीका नहीं लगाया जायेगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. ए.के. गुप्ता ने बताया कि जनपद में 4 लाख 22600 टीका उपलब्ध कराया गया है। टीकाकरण के साथ ही पशुओं का रजिस्टेªशन और भारत पशु धन ऐप पर अपलोड़िग का कार्य भी किया जायेगा। बताया कि टीकाकरण से पशुओं की मृत्यु दर कम हो जायेगी और उनके दूध की विदेशों में भी आपूर्ति हो सकेगी। टीकाकरण के लिये विभागीय स्तर पर कर्मचारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। वे निर्धारित क्षेत्रों में जाकर टीकाकरण का कार्य करेंगे।

टीकाकरण अभियान की टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार पशुओं की रक्षा और दुग्ध उत्पादन बढान की दिशा में गंभीर है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चिकित्सा स्वास्थ्य डा. पी.के. वर्मा, डा. सीमा भारती, डा. अवधेश प्रसाद, डा. सतीश वर्मा, डा. विजय श्रीवास्तव, डा. सुषमा चौरसिया, डा. नजमुल इस्लाम, डा. सन्तोष श्रीवास्तव, डा. दिनेश मौर्य, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. फजील खान, डा. अजय वरूण, डा. धोबी राजू राम बुझारत, डा. अजय गौड़ के साथ ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल, अरूण शुक्ल, विनय प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार, नियाज हुसेन, राजकुमार के साथ ही स्थानीय पैरावेटस और पशु पालन विभाग के अनेक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages