<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, July 23, 2025

नोएडा के नानकेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर 1.25 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

ग्रेटर नोएडा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्रेटर नोएडा स्थित नानकेश्वर महादेव मंदिर, भाईपुरा में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रभावी प्रबंध किए गए, जिनकी खुद वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निगरानी की।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र व अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार के पर्यवेक्षण में सुरक्षा प्रबंधों को लागू किया गया। ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान, अपर पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार, जेवर एयरपोर्ट के अपर पुलिस आयुक्त मनीष कुमार मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त सार्थक सेंगर ने पुलिस बल के साथ मंदिर परिसर का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने 5 समर्पित पार्किंग स्थल चिन्हित कर विकसित किए। लोटा जल कांवड़ और डाक कांवड़ के लिए अलग-अलग मार्ग व कतारें निर्धारित कर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया। साथ ही विशेष विश्राम क्षेत्र भी बनाए गए, जहां बैठने, छाया और पीने के पानी की उचित व्यवस्था रही।
भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस सहायता बूथ, वॉच टावर और ‘खोया-पाया केंद्र’ की स्थापना की गई। इन केंद्रों की मदद से गुमशुदा वस्तुएं व व्यक्तियों की शीघ्र पहचान व सहायता सुनिश्चित की जा रही है। रात्रि से अब तक करीब 1.25 लाख शिवभक्तों ने शांतिपूर्ण व श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक किया है।
इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा और कहीं से भी किसी अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली। पुलिस अधिकारियों ने भक्तों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गदर्शनों का सम्मान करें और इस पवित्र आयोजन को शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से पूर्ण करने में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages