बस्ती। गायत्री शक्तिपीठ परिवार बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गायत्री जयंती का पावन पर्व 5 जून 2025 गुरुवार को प्रति वर्ष की भांति गायत्री शक्तिपीठ पर श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा।
यह पर्व विवेकशीलता का पर्व है इसमें निम्नांकित कार्यक्रम होंगे -
4 जून बुधवार प्रातः 7 बजे गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ होगा, दिन में बहनें रात्रि में भाई लोग जप करेंगे। 5 जून गुरुवार प्रात 7 बजे जप का समापन, प्रात 8 बजे गायत्री यज्ञ एवं विविध संस्कार, अपराह्न 3 से संगीत, उद्बोधन, पर्व पूजन, दीप यज्ञ, पुष्पांजलि विसर्जन, सामूहिक साहभोज (भंडारा) के साथ समापन होगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियो से अपील किया है की इस पावन पर्व के समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित जरूर सम्मिलित हो।
No comments:
Post a Comment