गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ द्वारा मासिक कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ कार्यालय पर किया गया। बैठक में प्रमोटी अधिकारियों की समस्या की चर्चा के साथ-साथ इस माह सेवानिवृत्त होने वाले चार प्रमोटी अधिकारियों को विदाई दी गई।
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में अमित कुमार श्रीवास्तव, उपमुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएम, के.के. यादव, उप मुख्य इंजिनियर/निर्माण, आर.के. कन्नौजिया अधिशासी अभियंता/निर्माण एवं संजय कुमार, प्रधानाचार्य/डब्ल्यू.टी.सी. सम्मिलित थे। महासचिव पूर्वोत्तर रेलवे प्रमोटी अधिकारी संघ पवन कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी सेवानिवृत्त प्रमोटी अधिकारियों के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रमोटी अधिकारी, भारतीय रेल की रीढ़ हैं। भारतीय रेलवे की प्रगति में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दीं। संघ के अध्यक्ष जे.पी. सिंह द्वारा सभी को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर वी के तिवारी, रमेश पाण्डेय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, संजय मिश्र, वरिष्ठ लेखाधिकारी, राहुल श्रीवास्तव, विधि अधिकारी, अजय ऋषि, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/विद्युत्, मुकेश सिंह, सहायक सतर्कता अधिकारी, प्रशांत कुमार, सुबाश चन्द्र, एवं अन्य अनेक सेवानिवृत अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment