बस्ती। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल द्वारा निजामी आयुष नर्सिंग होम सिमरियावा बाजार में श्रमिकों के सम्मान में निशुल्क स्वास्थ्य सिविर, मेडिकल चेक अप का आयोजन किया गया। 36 मजदूरों सहित कुल 135 लोगों का बीपी,शुगर, आंख, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा स्त्रियों की जांच की गई तथा हार्ट की जांच की गई साथ ही आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
जिसमें डॉ फिरोज खान, डॉ पूनम वर्मा, डॉ नदीम खान की टीम द्वारा मरीजों की जांच की गई । इस अवसर पर रोटेरियन वार्मिक मिराज अध्यक्ष रोटेरियन मानिरउद्दीन अहमद चार्ट अध्यक्ष, मेडिकल स्टाफ-तनवीर, हिमांशु, इकबाल, आरती, अमीषा, जुबेर आदि के द्वारा सहयोग किया गया।
मजदूर दिवस के अवसर 36 मजदूरों को क्लब के द्वारा गमछा दिया गया। कार्यक्रम संयोजक नर्सिंग होम के संचालक इकबाल सिद्दीकी थे। उक्त जानकारी चार्ट सचिव लक्ष्मीकांत पांडे ने दिया।
No comments:
Post a Comment