बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गौरा की कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव ने बुधवार को जिलाधिकारी और सम्बंधित अधिकारियांे को पत्र देकर आर.आर.सी. सेन्टर का निर्माण पूरा कराये जाने की मांग किया है।
पत्र में कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव ने कहा है कि ग्राम पंचायत गौरा में सरकारी निधि से आर.आर.सी. सेन्टर का निर्माण किया जाना है। इसके लिये हल्का लेखपाल ने गाटा संख्या 97/0.570 हेक्टेयर बंजर भूमि पैमाइश करके 100 वर्ग मीटर जमीन ग्राम पंचायत के सुर्पुद कर दिया। बंजर जमीन पर गौरा गांव के शिवचन्दर यादव, शिवशंकर यादव, रामचन्दर यादव आदि ने कब्जा कर रखा है। जब कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव निर्माण प्रक्रिया शुरू कराना चाहती है तो उक्त लोग भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये मार पीट पर आमादा हो जाते हैं। समर्थक दिनेश कुमार यादव और महिलाओं ने कार्यवाहक ग्राम प्रधान सुमन यादव और उनके समर्थको को गालिया देकर अपमानित करते हुये धमकी दी जाती है। कार्यवाहक ग्राम प्रधान ने मांग किया है कि पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जेदारों क विरूद्ध कार्रवाई कराते हुये आर.आर.सी. सेन्टर का निर्माण शुरू कराया जाय।
No comments:
Post a Comment