उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ स्थिति प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुईं। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि संगठन शिक्षक निर्वाचन का चुनाव दमदारी से लड़ेगा। प्रदेश के सभी 75 जनपदों पर ब्लाक स्तर इकाई का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्नातक निर्वाचन चुनाव को प्रदेश के सभी इकाइयों पर जनसम्पर्क किया जाएगा। 27 जुलाई को अयोध्या में राज्य परिषद की बैठक आयोजित होगी। 20 जुलाई सदस्यता अभियान की अंतिम तिथि होगी। संगठन इस वर्ष पूरे प्रदेश में 51 हजार शिक्षकों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में सदस्यता के लक्षय का निर्धारण कर दिया गया है।
प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह ने कहा कि इकाई स्तर पर संगठन को मजबूत करके ही हम शिक्षक निर्वाचन का चुनाव जीत सकतें है। मण्डल स्तर पर संगठन की बैठक किया जाएगा। क्षेत्रीय पदाधिकारी तीन माह में बैठक करेगा। प्रदेश पदाधिकारी अपने मण्डल के अध्यक्ष, मंत्री, जिलाध्यक्ष, मंत्री के साथ जिले में हर महीने बैठक करें। जिला स्तरीय समस्याओं का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया जाए। मण्डल स्तर पर संगठन कार्यालय बनाया जायेगा।
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी संतकबीरनगर जनपद के जीपीएफ ब्याज का मुद्दा उठाया और कहा कि ब्याज की धनराशि न मिलने से रिटायर कर्मचारियों को जीपीएफ का भुगतान नहीं हो पाएगा। पूरे प्रदेश में ट्रांसफर के लिए एनओसी देने के नाम पर लूट मची है। बैठक में 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों, एनपीएस से ओपीएस में शामिल शिक्षकों के जीपीएफ खाते में धनराशि स्थानांतरित होने की अद्यतन स्थिति,मंडल के सदस्यता की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक को प्रदेश संरक्षक व एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल,पूर्व एमएलसी लवकुश मिश्रा, महेश चंद्र शर्मा, संजय द्विवेदी, मार्केण्डेय सिंह, डा. सुरेश तिवारी,जगदीश प्रसाद व्यास, नरेन्द्र सिंह, रामानन्द द्विवेदी, नरसिंह बहादुर सिंह, रजनीश चौहान, अजय प्रताप सिंह,डा.राकेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राजेंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, डा. मधु सूदन सिंह, वीरेंद्र प्रताप तिवारी सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।
No comments:
Post a Comment