गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 30 अप्रैल को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल को सेवा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने उनके सुखमय जीवन के लिये शुभकामनायें दी।
प्रमुख मुख्य याँत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि रेलवे सिस्टम मैन, मटेरियल एवं मशीन तीन महत्वपूर्ण संसाधनों पर कार्य करता है। यदि मैन को सही प्रशिक्षण प्राप्त हो, तो वह मटेरियल एवं मशीन का सुनियोजित तरीके से उपयोग कर पाता है। उन्होंने कहा कि समस्यायें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, यदि उनको टुकड़े-टुकड़े में विभाजित कर दिया जाये तो वह समस्या भी आसान हो जाती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि जो संसाधन हमें मिलता है, उसमें हमारा योगदान कितना है, यह महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि याँत्रिक कार्यालय में एक अन्त्योदय केंद्र है, जहाँ गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान की जाती है।
इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सहायक विद्युत इंजीनियर/गोरखपुर परसुराम को प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कक्ष, गोरखपुर में गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
सेवानिवृत हो रहे रेलकर्मियों के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. श्री अवधेश कुमार ने 30 अप्रैल, 2025 को कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में आयोजित एक समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे 10 अराजपत्रित रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सेवा निवृत्त रेल कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर. अवधेश कुमार ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रसाद सहित कार्मिक एवं लेखा विभाग के अधिकारी, यूनियन के पदाधिकारी तथा सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment