बस्ती। थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया।
थाना पैकोलिया पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर गैस सिलेण्डर चोरी करने वाले अभियुक्तगण शत्रुधन उर्फ जिन्दाबाद दूबे पुत्र स्व0 राधिका प्रसाद दूबे निवासी ग्राम बसहा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 27 वर्ष और सुनील कुमार उर्फ शनि पुत्र छविलाल निवासी चोरखरी (धुसवा) थाना पैकोलिया जनपद बस्ती उम्र करीब 25 वर्ष को प्रातः 01.00 बजे क्षेत्रान्तर्गत हड़ही बाजार से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर ग्राम पकड़ीजप्ती मैभिया पुलिया के पास से चोरी का माल बरामद कर कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment