गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से 03 फरवरी,2025 को 15018 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग -
- गोरखपुर से 03 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना- इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से 06.00 घंटा रि-शिड्यूल कर 5.45 के स्थान पर 11.45 बजे चलाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment