<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, February 3, 2025

पीलीभीत एवं पूरनपुर के वासियों को मिली एक जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक मार्ग विस्तार का हुआ शुभारम्भ राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने दिखायी हरी झंडी



गोरखपुर। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने 02 फरवरी, 2025 को 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी का पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक मार्ग विस्तार का शुभारम्भ पीलीभीत एवं पूरनपुर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर किया।

पीलीभीत एवं पूरनपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत एवं पूरनपुर के वासियों को एक जोड़ी नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली  है, जिससे यहां पर विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। यहां की बहुप्रतीक्षित मांग को केंद्र सरकार ने आज पूरा कर दिया। पीलीभीत रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर आधुनिक स्टेशन बनाया जा रहा है। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, उन्नत पार्किंग, फुट ओवर ब्रिज आदि का प्रावधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीलीभीत से मैलानी के मध्य तीन जोड़ी तथा पीलीभीत से लखनऊ हेतु एक जोड़ी गाड़ी का संचलन पहले ही प्रारम्भ कर दिया गया है तथा पीलीभीत से गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी का संचलन आज से होने पर स्थानीय जनता को गोरखपुर की तरफ यात्रा करने में और ज्यादा सुविधा होगी।

इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश संजय सिह गंगवार, विधायक बाबूराम ने अपने विचार व्यक्त करते हुये पीलीभीत-गोरखपुर वाया पूरनपुर गाड़ी के पीलीभीत तक मार्ग विस्तार करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह में सदस्य विधान परिषद डॉ० सुधीर गुप्ता सहित जन प्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता भारी संख्या में उपस्थित थी।

इसके पूर्व, अतिथियों का स्वागत करती हुईं मंडल रेल प्रबन्धक इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने कहा कि इस रेल खंड पर गाड़ियों के मार्ग विस्तार होने से पीलीभीत एवं पूरनपुर के यात्रियों को बहुप्रतीक्षित लम्बी दूरी की महत्वपूर्ण शहरों हेतु सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। पीलीभीत की कनेक्टिविटी सीधे मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुये लखनऊ तथा गोंडा एवं गोरखपुर से हो जायेगा। सीधी कनेक्टिविटी होने के फलस्वरुप पीलीभीत-पूरनपुर खंड के व्यवसायियों को क्षेत्रीय उत्पाद को पूर्वांचल के क्षेत्रों में भेजने हेतु सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर, जो कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जाने हेतु पर्यटकों के लिये सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। 

समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/इज्जतनगर संजीव शर्मा ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages