मृतक यात्रियों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग
अयोध्या। अयोध्या तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर नेपाल में हुए बस हादसे में मृत हुए तीर्थयात्रियों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से मांग किया गया है कि तीर्थयात्रा के दौरान प्राण गंवाए तीर्थयात्री के परिजनों की आर्थिक मदद की जाए। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे ने बताया कि गोरखपुर से नेपाल पोखरा तीर्थयात्रियों का बस जा रहा था कि चालक की लापरवाही से बस नदी में पलट गई। जिसके चलते कई लोगों के प्राण चले गए, कई लोग घायल हुए। उन्होंने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार, यूपी सरकार और नेपाल की सरकार से मांग किया है कि इस घटना में जो भी यात्री मृत्यु हुए हैं। उनके परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाए। इसके साथ ही उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौपा जाए।
No comments:
Post a Comment