गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन्स के क्वार्टर गार्द में "78वें स्वतंत्रता दिवस" के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया गया और सभी देशवासियों को बधाई दी गयी । राष्ट्रीय पर्व के इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा स्वाधीनता के लिए संघर्ष करने वाले और अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैण्ट, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सराहनीय कार्य/योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित व्हाइट हाउस में "78वें स्वतंत्रता दिवस" के पावन अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिवारजन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, पुलिस अधीक्षक अपराध, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment