<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, November 26, 2023

पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर महिला अधिकारी से दुराचार के प्रयास मामले में समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला को कठोर दण्ड दिलाये जाने की मांग किया है।
मुख्यमंत्री भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार  को जान से मारने व बलात्कार का प्रयास करने जैसे जघन्न अपराध करने वाले समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला के ऊपर कठोर कार्यवाही करने के साथ ही महिला अधिकारी को न्याय और  सुरक्षा दिलायी जाय। पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि महिला नायब तहसीलदार बस्ती मे तैनात हैं जिसको इनके समकक्ष अधिकारी घनश्याम शुक्ला ने दीपावली की रात में महिला अधिकारी के सरकारी आवास में दरवाजा तोड़ कर जबरन घुसना और जान से मारने व बलात्कार करने जैसे घटना को अंजाम देने के मामले में जिलाधिकारी बस्ती व अपर जिलाधिकारी एवं विशाखा टीम द्वारा दी गयी जांच रिर्पोट पूरी तरह से महिला अधिकारी को बदनाम करने के लिए लीपापोती करके शासन को भेजी गयी है। इस मामले को जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लीपा-पोती की जा रही है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रहा है। सरकार नारी शशक्तिकरण पर बल दे रही है, और नारी का उत्पीडन न हो इसके लिए सरकार तमाम योजनाएं एवं कानून बना रही है। घनश्याम शुक्ला द्वारा जो जघन्न अपराध किया गया है वह क्षम्य नही है। इसके लिए जनता भी सरकार पर सवाल खड़े कर रही है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मांग किया नारी सशक्तिकरण को ध्यान में रखते इस मामले की उच्च स्तरीय शासन स्तर से टीम गठित करके जांच कराकर दोषियों के उपर कठोर कार्यवाही कराया जाय। उक्त आरोपी व जांच में संलिप्त अधिकारियों की जांच शासन स्तर से टीम गठित कराकर कार्यवाही की जाय।
यह जानकारी पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages