<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, August 16, 2023

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पहुंची आगरा, ताजमहल के सामने शूट हुआ प्रोमो

आगरा। 12 साल के बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। 5 अक्टूबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। अब इसमें कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। इस बीच बुधवार  सुबह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी ताजमहल के पास पहुंची। इस दौरान लगभग 1 घंटे तक  प्रोमो के लिए शूट किया गया। ट्रॉफी को देखकर पर्यटकों के कदम रुक गए। लोग अपने मोबाइल फोन में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप इंडिया 2023 ट्रॉफी के साथ फोटो और सेल्फी खींचने लगे।


ताजमहल के संरक्षण सहायक प्रिंसिपल ने बताया कि आईसीसी की ओर से आगामी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के प्रमोशंस के लिए ताजमहल के भीतर 1 घंटे की  शूटिंग की परमिशन मांगी गई थी। शूट में ICC या BCCI की ओर से कौन था, ये जानकारी नहीं है, 1 घंटे तक ट्रॉफी का शूट चला, प्रमोशन के लिये वीडियो बनाया गया है।

18 देशों का सफर करके भारत लौटी ट्रॉफी

2 महीने पहले अंतरिक्ष में आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी की लांचिंग की गई थी। अमेरिका की प्राइवेट कंपनी स्पेस एजेंसी सेंट इंटु स्पेस की मदद से ट्रॉफी को एक बलून के सहारे अंतरिक्ष में भेजा गया। पृथ्वी की सतह से 12000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ट्रॉफी का अनावरण हुआ। आईसीसी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 18 देश का सफर तय करने के बाद एक बार फिर से भारत लौटी है। अब ट्रॉफी को भारत के अलग-अलग शहरों में ले जाया जाएगा और प्रोमो शूट किया जाएगा। इस ट्रॉफी का डिजाइन लंदन में पॉल मॉर्सडेन ऑफ गार्डरएंड कंपनी ने तैयार किया है। इसका वजन 11 किलो है। ऊंचाई 65 सेंटीमीटर है।

5 अक्टूबर से शुरू होगा आईसीसी वर्ल्ड कप

भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड कप मैच शुरू होंगे. जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में होगा। वहीं भारत 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से अपना पहला मुकाबला खेलेगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages