ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित सिद्धि सागर एकडेमी में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन द्वारा फीता काटकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल के सेवन से कृमि संक्रमण से बचाव होता है। यह दवा पूर्णतया सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। उन्होंने बेहिचक दवा सेवन करने के लिए कहा।इस अवसर पर सीएमओ डॉ इम्तियाज अहमद ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्कूलों, निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने के लिए दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है। एक से तीन साल के बच्चों को टेबलेट का चूरा कर पानी के साथ खिलाया जाएगा। बड़े बच्चों को दवा चबा चबाकर खानी है। यह दवा खाली पेट नहीं खानी है।
उन्होंने कहा कि बीमार बच्चे को कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलाई जाएगी। यदि किसी भी तरह उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं। पेट में कीड़े ज्यादा होने पर दवा खाने के बाद सरदर्द, उल्टी, मिचली, थकान होना या चक्कर आना महसूस होना एक सामान्य प्रक्रिया है। दवा खाने के थोड़ी देर बाद सब सही हो जाता है।नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप सिंह ने बताया किअगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा धीरे-धीरे खून की कमी (एनीमिया) समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है।
कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है।आरबीएसके डीईआईसी मैनेजर डॉ. सुखदेव ने बताया कि एनडीडी कार्यक्रम साल में दो बार मनाया जाता है। जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक गणेश ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए जिले में 6.57 लाख बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश भारती ने कहा कि किसी भी अभिभावक को यह टेबलेट रखने या बाद में खिलाने के लिए नहीं देनी है। यह दवा आशा व आगंनबाड़ी के सामने ही बच्चों को खिलानी है।
उन्होंने खाने से पहले और शौच के बाद अपने हाथ साबुन से धोने,साफ और स्वच्छ पानी पीने की सलाह बच्चों को दी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ अमित तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ शिवप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डॉ प्रदीप सिंह,डिप्टी सीएमओ डॉ अवधेश यादव, डिस्ट्रिक्ट पब्लिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर सौरभ सक्सेना, डीपीएम रजिया फिरोज,सांसद प्रतिनिधि दिनेश गोस्वामी, सिद्धि सागर समूह के चेयरमैन भूपेंद्र जैन, स्कूल डायरेक्टर रीता जैन व स्कूल स्टाफ आदि मौजूद रहा। संचालन डीसीपीएम गणेश ने किया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment