<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 27, 2023

बस्ती महायोजना 2031 के संबंध में मंडलायुक्त व अध्यक्ष विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में हुई बैठक

बस्ती। बस्ती महायोजना 2031 के संबंध में मंडलायुक्त व अध्यक्ष बस्ती विकास प्राधिकरण योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में बैठक करके विचार-विमर्श किया गया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि आगामी 25 वर्षों की संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना तैयार करें। रिंगरोड के किनारे औद्योगिक क्षेत्र, ट्रांसपोर्ट नगर तथा अन्य वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित करने के लिए स्थल चिन्हित करें। इन कार्यों में उन्होंने अधिक से अधिक सरकारी भूमि का उपयोग करने का निर्देश दिया है।


     मंडलायुक्त ने कहा कि विगत वर्षों में बस्ती जनपद में विकास के अनेक संसाधन तैयार हुए हैं। लखनऊ, गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के साथ-साथ लुंबिनी-दूद्धी मार्ग तैयार हुआ है, जिससे यहां पर वाणिज्यिक एवं औद्योगिक गतिविधियां बढ़ी हैं। वर्तमान में रिंगरोड स्वीकृत हो जाने के कारण इसके आस-पास अन्य गतिविधियां बढ़ेगी। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए हमें महायोजना को अंतिम रूप देते हुए अगले 1 सप्ताह में स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जाएगा।

     उन्होंने माननीय उच्चतम न्यायालय तथा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी के निर्देशानुसार कुआनो नदी के दोनों तरफ 100-100 मीटर तक ग्रीनबेल्ट विकसित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार पार्क एवं खाली भूमि को चिन्हित करते हुए उसे यथावत बनाए रखा जाए। बस स्टैंड, ट्रक, टैक्सी, टेंपो स्टैंड के लिए  स्थान चयनित किया जाए। 12 मीटर से अधिक रोड पर कामर्शियल गतिविधियों के लिए रोड चिन्हित की जाए। उन्होंने बोर्ड के द्वारा दिए गए नए सुझाव के  अनुसार 1 सप्ताह के भीतर नया मैप प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

      महायोजना के संबंध में टाउन प्लानर गोरखपुर व बस्ती रितेश कुमार ने आवश्यक जानकारी दिया। बीडीए के अधिशासी अभियंता पंकज पांडे ने बताया कि महायोजना 2031 के संबंध में कुल 2450 आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिसका समिति द्वारा 12 दिनों तक सुनवाई करके निस्तारण किया गया एवं आवश्यक संशोधन किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष बीडीए श्रीमती प्रियंका निरंजन, एडीएम व सचिव कमलेश चंद, मुख्य कोषाधिकारी आत्मप्रकाश बाजपेई, बोर्ड के सदस्य यशकांत सिंह तथा प्रेम सागर त्रिपाठी, उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages