<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 22, 2022

जिले के 59 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों ने दिया इस्तीफा

हापुड़। विकास कार्यों में प्रधानों और सचिवों की सहायता के लिए जिले के गांवों में तैनात किए गए 59 पंचायत सहायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब नए सिरे से इन पदों को भरने की तैयारी शुरू है। छह हजार रुपये प्रतिमाह के मानदेय पर इन युवकों ने कार्य शुरू किया था। अब विभिन्न कारण बताते हुए इन्होंने कार्य न करने की इच्छा जताई है। ऐसे में रिक्त हुए इन पदों को दोबारा से भरने की कवायद शुरू हो गई है।


छह हजार रुपये प्रति माह मानदेय की पंचायत सहायक पद की नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओं ने तमाम जतन किए गए थे लेकिन, अब उनका इस नौकरी से मोहभंग होने लगा है। नवंबर 2021 में 273 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती की गई थी। ग्रामीणों की छोटी-मोटी शिकायतों के निस्तारण एवं पंचायती राज व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए ग्राम सचिवालय व्यवस्था की शुरूआत की थी। योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में पंचायत सेवा केंद्र एवं ग्राम सचिवालय की स्थापना होनी थी। इनमें ग्रामीणों की जमीन, जोत, खतौनी समेत अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाता है। इसलिए सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की व्यवस्था की गई लेकिन, अब इनके द्वारा लगातार इस्तीफा दिया जा रह है। इस स्थिति से पंचायत भवनों को आबाद करते हुए ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। प्रत्येक गांव में पंचायत सहायकों की तैनाती कर पंचायत भवन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया था। अब पदों को रिक्त होने से पंचायत भवनों पर ग्रामीणों के कार्य प्रभावित होंगे।


कम मानदेय बताया जा रहा है कारण :

पंचायत सहायकों के इस्तीफा देने का कारण कम मानदेय बताया जा रहा है। इसके अलावा संविदा पर काम मिलने के कारण इसमें बढ़ोत्तरी की संभावना भी न के बराबर है। ऊपर से मानदेय समय पर भी नहीं मिलता है। इसके साथ ही ग्राम सचिव और प्रधानों पर भी उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं।


अधिक पढ़ा लिखा होने के कारण भी ले रहे निर्णय :

पंचायत सहायक की छह हजार रुपया मानदेय वाली नौकरी के लिए एमबीए, एमसीए, इंजीनियरिंग, स्नातक, परास्नातक डिग्री धारक युवाओं ने आवेदन किए थे। नौकरी की चाहत में बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश भी लगवाई गई। मगर, जब जमीनी हकीकत सामने आई तो कइयों का मोहभंग हो रहा है।

डीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने कहा कि चयनित 273 में से 59 पंचायत सहायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। फिलहाल इनके स्थान पर दूसरे युवाओं को मौका दिया जाएगा। रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


जिले के ब्लॉकों में रिक्त पदों की संख्या :

हापुड़ 24

धौलाना 14

गढ़ 5

सिंभावली 16

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages