<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 12, 2019

आश्रय गृह का उद्देश्य किसी निराश्रित को खुले में न बितानी पड़े रात-दयाराम चौधरी

-1.95 करोड़ की लागत से एक वर्ष दो माह में तैयार हुआ आश्रय गृह-आशुतोष निरंजन
-75 बेड के नये आश्रय गृह का विधायक दयाराम और डीएम ने किया शुभारम्भ
-मामूली शुल्क पर मिलेगी हर सुविधा
-प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने पर लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र


बस्ती। 75 बेड के नये आश्रय गृह तथा डूडा के नये कार्यालय का सदर विधायक दयाराम चौधरी तथा जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। पचपेड़िया मार्ग पर निर्मित इस आश्रय गृह में ठहरने वाले को मामूली शुल्क पर बेड मय तकिया, चादर, कम्बल, भोजन मिलेगा। इस अवसर पर विधायक दयाराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का प्रयास है कि किसी निराश्रित व्यक्ति को जाड़ा, गर्मी, वर्षा में खुले में न रहना पड़े। 
इस अवसर पर उन्होने कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना, फिट इण्डिया, स्वच्छता अभियान, सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, शौचालय निर्माण चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार का प्रयास है कि 2022 तक सभी के पास पक्का मकान हो।  
उन्होने आश्रय स्थल तक आने वाले मार्ग के किनारे पटरियों के निर्माण तथा नालों पर ढक्कन लगवाने का आश्वासन दिया। प्रत्येक गॉव में सार्वजनिक शौचालय बनाया जायेगा तथा प्रत्येक ब्लाक मे खेलने के लिए स्टेडियम बनेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आश्रय गृह रिकार्ड 01 साल 02 माह में बनकर तैयार हुआ है। इस पर 1.95 करोड़ की लागत आयी है। इसमें दो मंजिला मुख्य भवन, नलकूप एवं पम्प हाउस, सोलर लाईट बैकप, आरओ पानी यंत्र, सीसी टीवी कैमरा स्थापित है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी चयन के लिए सभी नगर निकाय में कैम्प लगाये जायेगे।
सीडीओ/परियोजना निदेशक डूडा अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि इस आश्रय गृह को नगर पालिका बस्ती को सौपा गया है तथा सूडा द्वारा इसे श्री गंगा संस्थान को संचालन हेतु 05 वर्ष के लिए दिया गया है। सांसद प्रतिनिधि राजेश पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन किया जाय। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ला, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, सभासदगण तथा आवास के लाभार्थीगण उपस्थित रहे। 
इनको मिला प्रमाण पत्र
शंकर, राजेश कुमार, चन्द्रावती, सुशीला देवी, शिवकुमार, बसन्ती, विजयलक्ष्मी, रिजवान खान, राकेश, बबलू, मालती, द्वीपचॉद, रविशंकर, महेश कान्त, राहुल, लखन, झिनकान सहित 76 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages