<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, November 26, 2025

नेशनल डायमंड जम्बूरी में दमक उठा बस्ती का परचम

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले युवा संकल्प लें तो असंभव भी संभव


बस्ती। राजधानी लखनऊ में चल रही नेशनल डायमंड जम्बूरी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्काउट–गाइड प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी युवा शक्ति का धाम है। युवा अवस्था में लिया गया दृढ़ संकल्प किसी भी चुनौती को आसान बना देता है। उन्होंने नेशनल जम्बूरी को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण मंच बताया।

नेशनल डायमंड जम्बूरी में उत्तर प्रदेश सब-कैम्प का संचालन सब-कैम्प चीफ प्रहलाद रॉय जांगिड़ की देखरेख में किया जा रहा है, जहां गेट, गैजेट जैसी विविध प्रतियोगिताएँ रोमांच और जोश के साथ सम्पन्न हो रही हैं।

बस्ती जनपद से पहुंचे स्काउट–गाइड प्रतिभागियों ने भी अपने प्रदर्शन से सबका मन जीता। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी की अगुवाई में 19वीं राष्ट्रीय डायमंड जुबली जम्बूरी में शामिल बस्ती दल में एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, जिला सचिव डॉ. कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सत्या पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पांडेय सहित प्रशिक्षक अजय वर्मा, बी.पी. आनंद, अमरचंद वर्मा, समीउल्लाह, विजय, प्रमोद, अनूप सिंह, चांदनी, जया, नंदिनी, प्रियंका, गरिमा और खुशबू का उल्लेखनीय योगदान रहा।

जिले के राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा पांडेय इंटर कॉलेज, श्रीमती कृष्णा कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआरएस इंटर कॉलेज, विवेकानंद इंटर कॉलेज, झिनकू लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज, रामदास उदय प्रताप औद्योगिक इंटर कॉलेज चिलमा बाजार, तथा कई पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के स्काउट–गाइड दल जम्बूरी में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

बस्ती के प्रतिभागियों की ऊर्जा और अनुशासन कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना से जिले का गौरव बढ़ रहा है और प्रतिभागियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages