अयोध्या। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम नगरी अयोध्याधाम के वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप यादव धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में विशेष रूप से सक्रिय नजर आ रहे हैं। आसपास के जिलों-बस्ती, गोंडा और अयोध्या में वे प्रतिदिन 20 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सामाजिक सौहार्द का संदेश दे रहे हैं। दिलीप यादव देवी पंडालों में मां दुर्गा की पट्टी खोलने, दर्शन-पूजन और भंडारा आयोजन में लगातार उपस्थित रहते हैं। इसके साथ ही वे गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सहायता में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘मानव जीवन का उद्देश्य केवल पूजा-पाठ नहीं, बल्कि सेवा भी है। हमें समाज के जरूरतमंद वर्ग की मदद करनी चाहिए। समाज सेवा अपने घर और आसपास से शुरू होनी चाहिए।’’
- समाजसेवा में सदैव अग्रणी :
दिलीप यादव ने शादी-विवाह में असहाय परिवारों की मदद के कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनकी टीम 24 घंटे समाजसेवा के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के गरीब और पीड़ित लोगों की सहायता करे, तो देश और समाज का विकास सुनिश्चित है।
- कन्या पूजन से आगे बढ़ें : शिक्षा व सुरक्षा का लें संकल्प
नवरात्रि के अवसर पर दिलीप यादव ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया :
‘‘नवरात्रि में केवल कन्याओं को भोजन कराना ही पर्याप्त नहीं है। हमें उनकी शिक्षा, सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए भी ठोस कदम उठाने होंगे। यही सच्चा कन्या पूजन होगा।’’
धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी :
बस्ती, गोंडा और अयोध्या जनपदों में आयोजित हो रहे धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वे लगातार शिरकत कर रहे हैं। आयोजकों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं।
दिलीप यादव ने सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से भी समाज सेवा के कार्यों में आगे आने का आह्वान किया है।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment