बस्ती। किसान इण्टर कालेज भानपुर शिक्षा प्रसार समिति की मंत्री एवं प्रबन्धक रोशनी पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि साधारण सभा की बैठक 17 अगस्त को नियमानुसार उनकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में, कुछ पुराने सदस्यों को हटाकर नये सदस्यों को शामिल किए जाने तथा अध्यक्ष को हटाकर नये अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा हुई। रोशनी पाण्डेय ने कहा कि प्रबन्धकीय विद्यालय में प्रबन्धक ही सर्वाेच्च है, बैठक बुलाये जाने, योजना तैयार करने का अधिकार प्रबन्धक के अधिकार में निहित है। प्रबन्धक के पास अधिकार है, समय पर बायलाज व व्यवस्था को बदलना, प्रबंधकीय विद्यालय में प्रशासनिक, अधिकारियों का आदेश प्रबन्धक के विचार पर निर्भर करता है, उसे अमल में लाना है या नही प्रबन्धकीय विद्यालय प्रबंधक की व्यवस्थाओं के अनुरूप चलते है, न कि अधिकारियों आदेशनिर्देश पर।
बैठक में मुख्य रूप से सदस्यगण, राजाराम तिवारी, लल्लन सिंह, शिव प्रसाद मिश्रा, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, शत्रुजीत, राजाराम यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment