बस्ती। थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा महूघाट चौराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार संचालित किए जाने के संबंध में मुखबिर खास की सूचना पर मौके पर पहुँच कर मकान पर दबिश के दौरान मकान के गेट पर उपस्थित युवक राहुल यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी थाना वाल्टरगंज मिला जिसके द्वारा बताया गया कि उक्त मकान अनिल वर्मा का है जिसके लिए बीस हजार प्रतिमाह किराया देकर देह व्यापार हेतु प्रयोग किया जाता है। मकान के भीतर तलाशी के दौरान दो अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियां आपत्तिजनक दशा में पाए गए। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही/ पूछताछ के दौरान मुकेश शर्मा पुत्र रामविलास और मिथुन गौतम पुत्र रामकुमार मिले जहां से दो मोबाइल व रुपये 1,170/- नगद, महिलाओं के कपड़े आदि अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया एवं जिनके द्वारा स्वीकार किया कि मकान का वास्तविक संचालन राहुल यादव द्वारा किया जाता है जो कि बाहर से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों के हिसाब से प्रति व्यक्ति 200 - से 2000 रुपये तक लेकर महीने का कुल 50-60 हजार रुपये अनैतिक व्यापार से कमाता है ।
थाना स्थानीय पुलिस द्वारा देह व्यापार में संलिप्त 03 अभियुक्तों यथा क्रमशः राहुल यादव पुत्र रामशंकर यादव, मुकेश शर्मा पुत्र रामविलास, मिथुन गौतम पुत्र रामकुमार को समय करीब 23:45 बजे गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 220/2025 धारा-3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार चालान कर न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment